अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की कोठी अब तनेजा परिवार की

हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल के कोटे से प्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीश्रित को आवंटित को गुरुवार को तनेजा परिवार की हो गईमाधुरी के पति डॉ. श्रीराम माधव नैने ने क्लीयर ट्रिप डॉटकॉम के संस्थापक सदस्य अमित तनेजा, भूपिंद्र तनेजा और मनी तनेजा को इस रजिस्ट्री कर दी। पंचकला तहसील कार्यालय में यह औपचारिकता पूरी की गई।



वर्ष 1996 में भजनलाल ने पंचकूला के मनसा देवी कांप्लेक्स के सेक्टर-4 में कोठी (संख्या-310) माधुरी को उस समय दी थी. जब वह चंडीगढ़ आई थीं। अभिनेत्री ने कागजी कार्रवाई व फीस आदि रूप में हुडा ऑफिस में पहले 60 हजार रुपये जमा कराए थे और उसके बाद करीब 1.75 लाख रुपये दिए थे। आधिकारिक सूत्रों के अनसार माधरी ने इस प्रॉपर्टी के लिए कुल ढाई लाख लाख रुपये चुकाए थे। 4 अप्रैल 1996 को 420 स्क्वे यर मीटर की यह कोठी उनके नाम हो गई थी। क्लीयर ट्रिप डॉटकॉम के संस्थापक सदस्य और चीफ बिजनेस ऑफिसर अमित तनेजा ने इसे तीन करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदी है।